Jamshedpur News :भाजयुमो गोलमुरी मंडल की बैठक हुई सम्पन्न
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर-घर जाएंगे युवा कार्यकर्ता
जमशेदपुर। भाजयूमो गोलमुरी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। गोलमुरी मंडल क्षेत्र अंतर्गत कैलाशनगर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कल्याणकारी 9 साल को सेवा एवं समर्पण के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी में युवाओं की सक्रिय भागीदारी और भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ने कहा कि देश की युवा शक्ति नरेंद्र मोदी सरकार के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले नौ वर्ष में गांव, गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए सुशासन की विकास यात्रा पर अनवरत रूप से आगे बढ़ रही है।
बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, जिला कार्यालय मंत्री सह मंडल प्रभारी सनी संघी, महामंत्री अमरेंदर कुमार, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, राकेश गिरी, मंत्री हनी परिहार, कार्यालय प्रभारी अनिल कुमार पप्पू, सोशल मीडिया प्रभारी शेखर पांडे, अर्णव दास, पीयूष ईशु , पीयूष पॉल, कुशाल शर्मा, राहुल कुमार ,अरुण डे, दीपक बारिक, जसविंदर सिंह, राहुल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.