Jamshedpur News:सासंद गीता कोड़ा की मां के अंतिम संस्कार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सास और सांसद गीता कोड़ा की मां कल्पना बीरूली के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी चाईबासा के मौटाबासा पहुंचे. जहां उन्होंने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए. गौरतलब है कि सांसद गीता कोड़ी की मां का निधन बुधवार सुबह 4 बजे रिम्स अस्पताल में हुआ. वे लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास चाईबासा के झींकपानी प्रखंड के माटागुटु लाया गया. जहां भाजपा के कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी शामिल हुए. वहीं वे अंतिम यात्रा में शामिल भी हुए. इस दौरान अंतिम यात्रा में कुलवंत सिंह बंटी के अलावा जिला अध्यक्ष संजू पांडे, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्र नंदी,विपिन पूर्ती सतीश पूरी हो, महासभा के गब्बर सिंह हेम्ब्रम, भाजपा नेता बिपिन चंद्र लागुरी, प्रताप कटियार, त्रिशानु राय, जितेंद्र नाथ ओझा, सुमन गहराई भी शामिल रहे.
Comments are closed.