Jamshedpur News:भाजपा नेता दिनेश कुमार ने मुखी समाज दस नंबर बस्ती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया अभिनंदन, दी शुभकामनाएं, कहा – समाज की सेवा में करें काम
जमशेदपुर
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मुखी समाज दस नंबर बस्ती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप मुखी का अपने आवासीय कार्यालय में अभिनंदन किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, “समाज की सेवा में काम करें और समाज के विकास के लिए कार्य करें।”
नवनिर्वाचित अध्यक्ष को हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन
दिनेश कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष समाज के हित में काम करेंगे। उन्हें जहाँ आवश्यकता प्रतीत होगी, मैं उन्हें हर स्तर पर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए खड़ा मिलूँगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप मुखी ने जताया आभार
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने दिनेश कुमार का आभार जताते हुए कहा, हमें आपका समर्थन और मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे हम समाज के लिए बेहतर काम कर पाएंगे। मौके पर प्रेम मुखी, पंकज मुखी, आदित्य मुखी, जयराम मुखी, राकेश मुखी, पवन मुखी, समीर मुखी सहित अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.