JAMSHEDPUR NEWS :झामुमो विधायक एवं मंत्री रामदास सोरेन के बयान पर भाजपा जमशेदपुर महानगर सुधांशु ओझा ने बोला हमला, कहा- जनता में गोगो दीदी योजना की सर्वस्वीकार्यता से मुख्यमंत्री, मंत्री समेत विधायक हो गए हैं हताश, योजना की सफलता को देखकर घबराहाट में कर रहे गलत बयानबाजी

18

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने झामुमो विधायक एवं मंत्री रामदास सोरेन के बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए राज्य की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन का बयान केवल हताशा और निराशा का प्रतीक है। गोगो दीदी योजना को लेकर भाजपा की पहल और जनता के बीच सर्वस्वीकार्यता से झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार घबरा गई है। यह सरकार महिला सशक्तिकरण की केवल बातें करती है, जबकि भाजपा इसके लिए ठोस कदम उठा रही है तो इन सभी नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है। उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सरकार की मइया सम्मान योजना सिर्फ एक दिखावा है, जिसमें महिलाओं को दो महीने के लिए 1 हजार रुपये देकर गुमराह किया जा रहा है। जबकि भाजपा की गोगो दीदी योजना महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है, जिसमें प्रत्येक माह 2100 रुपये की मदद सरकार गठन के पाश्चत ही प्रारंभ की जाएगी ताकि महिलाएं अपने परिवार और समाज के आर्थिक उत्थान में सशक्त भूमिका निभा सकें। कहा कि भाजपा की यह योजना मातृशक्ति को उनके अधिकारों, सम्मान और स्वाभिमान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इसके अतिरिक्त भाजपा सरकार राज्य में लक्ष्मी जोहार योजना के तहत के सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पंचप्रण का संकल्प झारखंड के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार केवल चुनावी लाभ के लिए मइया सम्मान योजना लेकर आई, जो महज दो महीने की योजना है। यह सरकार पांच साल तक सत्ता में रहते हुए महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों, आदिवासियों और दलितों सहित समाज के सभी वर्गों को धोखा देती रही है। अब चुनाव के समय जनता को भ्रमित करने के लिए ऐसी तात्कालिक योजना लाई गई है, लेकिन झारखंड की जनता इस छलावे को भली-भांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय और उसके बाद पिछले पांच सालों में झामुमो, कांग्रेस और राजद सरकार ने सिर्फ वादे किए परंतु धरातल पर कोई ठोस काम नहीं किया। युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर बेरोजगारी में धकेल दिया, किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिला, मजदूरों के अधिकारों का हनन हुआ, आदिवासी और दलित समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया, और बुजुर्गों को पेंशन के नाम पर केवल इंतजार मिलता रहा। हेमंत सरकार ने हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे झामुमो के झूठे वादों और चुनावी हथकंडों से सतर्क रहें और इस बार विकास और सशक्तिकरण के पक्ष में भाजपा का समर्थन करें। कहा कि झारखंड की जनता अब समझ चुकी है कि हेमंत सरकार के झूठे वादे और योजनाएं केवल चुनावी फायदे के लिए हैं। झारखंड की नारी शक्ति अब जागरूक हो चुकी है और वह झूठे वादों में नहीं आएंगे। भाजपा के नेतृत्व में महिलाओं को असली सशक्तिकरण होगा, जिससे न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा समाज प्रगति करेगा। रामदास सोरेन सरीखे सत्ता लोलुप नेता महिलाओं की शक्ति को कमजोर करने के लिए भ्रामक बातें कर रहे हैं, लेकिन झारखंड की महिलाएं अब समझ चुकी हैं कि भाजपा ही उनके सशक्तिकरण और सम्मान की असली हितैषी है। कुछ दिन में ही जनता इस धोखेबाज और घोषणावीर हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। सुधांशु ओझा ने राज्य सरकार से मांग किया कि गोगो दीदी योजना पर बेवजह की राजनीति न करें और राज्य की महिलाओं के विकास के लिए भाजपा द्वारा उठाए जा रहे कदमों को सराहें, न कि उन्हें रोकने का प्रयास करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More