Jamshedpur News:आहार पत्रिका प्रकाशन में हुए घोटाले पर शिकायत के एक वर्ष बाद भी कार्रवाई ना होने से भाजपा बिफरी
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने बीते वर्ष मुख्यमंत्री से खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग की पत्रिका ‘आहार’ के प्रकाशन में सरकारी नियमों का घोर उल्लंघन करने की शिकायत की थी। जिला उपायुक्त से साक्ष्य एवं तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री से जांच की मांग के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी घोटालेबाजों पर कोई कार्रवाई ना होने से भाजपा ने घोर नाराजगी जताई है। सोमवार को साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह ने इस आशय को लेकर प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, महामंत्री अनिल मोदी एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मुख्यरूप से उपस्थित थे। प्रेस को संबोधित करते हुए देवेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर की ओर से 18-03-2021 को मुख्यमंत्री से खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग की पत्रिका ‘आहार’ के प्रकाशन में सरकारी नियमों का घोर उल्लंघन करने की शिकायत की गयी थी। इस सिलसिले में पार्टी द्वारा दिये गये ज्ञापन में साक्ष्यों एवं तथ्यों का उल्लेख करते हुए निवेदन किया गया था कि राज्यहित/लोकहित में ‘आहार’ पत्रिका का मुद्रण, प्रकाशन झारखंड प्रिंटर्स को अनियमित रूप से दिये गये कार्य की जांच कर तत्कालीन विभागीय मंत्री सरयू राय एवं अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाये। इस मांग के एक वर्ष से अधिक होने के बावजूद आज तक मुख्यमंत्री द्वारा कार्रवाई करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि एक घोटालेबाज की दूसरे घोटालेबाज से मिलीभगत है। हम यह भी चाहते हैं कि दूसरों पर कीचड़ उछालने वाले स्वघोषित मिस्टर क्लीन सुपारी नेता अपने घोटाले का जवाब दें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए मांग करती है कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा ‘आहार’ पत्रिका प्रकाशन में जो घोटाला किया गया है, उस पर जांच कर तुरंत कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाये। अगर दस दिनों के भीतर हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो जमशेदपुर महानगर भाजपा रांची के प्रोजेक्ट भवन के समक्ष मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर दबाव बनाएगी।
वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने शहर में नागरिक सुविधा के आभाव से उत्पन्न हो रही जनसमस्याओं पर जुस्को एवं राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में वाटर चार्ज जहां 6 रुपये प्रति 1000 लीटर था, उसे बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रति 1000 लीटर कर दिया गया है। वाटर कनेक्शन पहले 4000 रुपये में मिलता था, उसे बढ़ाकर 7000 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में जहाँ पानी के कनेक्शन की प्रकिया तेज गति से चल रही थी वहीं यह रफ्तार अब कछुए की चाल में बदल गयी है। कहा कि होल्डिंग टैक्स में भी हेमंत सरकार ने बेतहाशा बढ़ोत्तरी की है। आवासीय परिसर के लिए अब लोगों पर 25 से 35 प्रतिशत तक ज्यादा होल्डिंग टैक्स थोप दिया गया है और कमर्शियल में तो यह बढ़ोत्तरी पांच गुणा तक बढ़ा दी गयी है। भारतीय जनता पार्टी ऐसे मुद्दों पर संवेदनशील है, और अगर राज्य सरकार जनसमस्याओं के प्रति गंभीर नही होती है तो भाजपा सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।
Comments are closed.