Jamshedpur News:पीएम नरेंद्र मोदी की सभा और रोड की तैयारी और सफलता को लेकर जमशेदपुर महानगर के सभी मंडलों में भाजपा ने की मैराथन बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी की सभा और रोड की तैयारी और सफलता को लेकर जमशेदपुर महानगर के सभी मंडलों में भाजपा ने की मैराथन बैठक, महानगर के सभी पूर्व जिलाध्यक्ष अलग-अलग मंडलों की बैठक में हुए शामिल, गोलमुरी मंडल की बैठक में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं की सभा में भागीदारी पर बनी रणनीति।
वक्ताओं ने सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से आम नागरिकों को जोड़ने का किया आह्वान।
जमशेदपुर। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर होने वाले विशाल जनसभा और रोड शो की तैयारियों और सफलता को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर तेजी से जारी है। गुरुवार को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों में भाजपा की मैराथन बैठक सम्पन्न हुईं, जिनमें प्रत्येक मंडल में भाजपा के वरीय नेताओं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से सभी पूर्व जिलाध्यक्षों को विभिन्न मंडलों की बैठक में भाग लेने और तैयारियों को अंतिम रूप देने का दायित्व दिया गया था। जिसमें सभी पूर्व जिलाध्यक्ष अलग-अलग विभिन्न मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान की सभा और बिस्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग से गोपाल मैदान तक होने वाले रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक जनभागीदारी पर जोर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जनता को जोड़ने का आह्वान किया गया ताकि अधिक से अधिक शहरवासी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन सकें। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि रोड शो में जमशेदपुर की सड़कों पर भारी संख्या में लोग उमड़ेंगे और यह दृश्य लौहनगरी के लिए अद्भुत और अविस्मरणीय होगा।
इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा गोलमुरी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय की अध्यक्षता में टुइलाडूंगरी क्षेत्र के कबीर क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में पुर्वी विधानसभा के प्रवासी राजकुमार अग्रवाल, मंडल प्रभारी दीपक झा, जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हलदर नारायण साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा समेत मंडल के कई वरीय नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में रणनीति बनाई गई कि प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए पुर्वी विधानसभा के प्रवासी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर आगमन हमारे लिए गौरव का क्षण है। उनके नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। हमें यह सार्थक प्रयास करना होगा कि इस जनसभा में अधिक से अधिक लोग भाग लें जिससे कि प्रधानमंत्री का संदेश हर घर तक पहुंचे।
वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि यह सभा हमारे लिए संगठनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पूरी सक्रियता के साथ जुटें और जन-जन को इस सभा में भाग लेने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करें।
बैठक के दौरान मंच संचालन मंडल महामंत्री अशोक सामंत एवं धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय बूथ अध्यक्ष महावीर सिंह ने किया।
बैठक में खेमलाल चौधरी, अप्पा राव, अभिमन्यु सिंह, बिनोद झा, श्रीनू राव, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश साह, अमिश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, मोहन साहू, कामेश्वर साहू, लक्ष्मण बेहरा, सुरेंद्र सिंह शिंदे, जसबीर सिंह, रंजीत सिंह, राकेश कुमार, मुकेश चौधरी, राकेश राव, बिजेंद्र सिंह, कपिल कुमार, बिमला साहू, ममता कपूर, सपना डे, सरस्वती साहू, कलावती देवी, सुनीता शर्मा, बलविंदर सिंह, संदीप आईच, रबिन्द्रनाथ घोष, ऋषव सिंह, नरेन्द्र सिंह पिंटू, दीपक प्रताप सिंह, रंजन शर्मा, दीपक सिंह, चंद्रकांता सिंह, राजेश सिंह, इंदरजीत सिंह, पप्पू कुमार, सतीश कुमार, प्रकाश सिंह, मोहम्मद वाहिद, नौशाद खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.