JAMSHEDPUR NEWS : भाजपा गोविंदपुर मंडल ने थाना प्रभारी से शिलापट्ट तोड़ने वाले को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च विद्यालय में शुक्रवार की देर रात सांसद के लगाये गये शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी जल्द हो उसकी मांग को लेकर भाजपा के लोगो ने गोविंदपुर थाना पहुंचे। इस दौरान इस घटना का विरोध भी दर्ज कराया।इस दौरान गोविदपुर मंडल के भाजपा के पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षतिग्रस्त शीला पट्ट का अवलोकन किया तथा पाया किया वैमनस्यता के भाव से असामाजिक तत्वों द्वारा लोहे के रड के सहायता से मारकर तोड़ा गया है। गोविंदपुर मंडल के पदाधिकारियों ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से अति शीघ्र शीला पट्ट तोड़ने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की अन्यथा भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल चुप नहीं बैठेगी और आगे जन आंदोलन करने का काम करेगी। इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अर्जुन कुमार सुजीत महतो चंद्रशेखर सिंह जुगनू वर्मा मधु सिंह अरविंद सिंह चौहान सुमित कुमार महेंद्र साहू झुनू विकास सिंह अरविंद कुमार पांडे अमित पांडे इत्यादि लोग काफी संख्या में मौजूद थे।
Comments are closed.