जमशेदपुर। सीआईआई-यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर द्धारा रविवार सुबह सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए एक बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। यह रैली रोड मेल्टर्स और जोड़ी राइडर्स क्लब के सहयोग से आयोजित की जाएगी। रैली सुबह 7.30 बजे बिष्टुपुर स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के बाहर हरी झंडी दिखाकर शुरू होगी। बाइकर्स 9 किलोमीटर लंबी रैली में हिस्सा लेंगे, जो सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर राउंड अबाउट, वोल्टास बिल्डिंग सर्कल, सरदार पटेल सर्कल, रीगल सर्कल (गोपाल मैदान राउंडअबाउट), जुबली पार्क राउंड अबाउट होते हुए सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास समाप्त होगी। वाईआई जमशेदपुर चैप्टर के अधिकारियों ने बताया कि बाइक रैली के लिए पंजीकरण निःशुल्क रहेगा और सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा गियर (हेलमेट, घुटने के पैड आदि) के साथ अपनी बाइक अच्छी स्थिति में लानी होगी। यह रैली सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने और सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।