
जमशेदपुर: साकची आमबगान मैदान स्थित फन वर्ल्ड द्वारा आयोजित डिजनीलैंड मेला-2025 का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए फनवर्ल्ड के संचालक श्री शेखर पर्वत ने कहा कि 16 अप्रैल से शुरू होने वाले इस मेले का इस वर्ष मुख्य आकर्षण सुनामी झुला एवं रिवॉलविंग चेयर झुला होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हस्तशिल्प के उत्पाद, कॉटन गारमेन्ट्स, लेडिज, जेन्ट्स एवं किड्स के परिधान, फर्नीचर सेल आदि के अतिरिक्त डिजनीलैंड में वाटर बोट एवं टोरा टोरा के अतिरिक्त अन्य झुलें बच्चों का आकर्षण का केन्द्र होगा। ज्ञात रहे कि फन वर्ल्ड द्वारा आयोजित डिजनीलैंड मेला का इंतजार न केवल जमशेदपुर वासियों को बल्कि इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को भी रहता है यही कारण है कि डिजनीलैंड मेला काफी सफल रहता है। फन वर्ल्ड के संयोजक श्री चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में मिनी भारत की एक झलक दिखेगी। जहाँ हिन्दुस्तान के हर प्रांत के परिधान एवं हेन्डी क्राफ्ट के समान उपलब्ध रहेंगे। इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) एक ऐसा समूह है जो कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराता है।