JAMSHEDPUR NEWS :भुवनेश्वर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप सिंह ने मानगो में मुफ्त हिप और घुटने के दर्द परामर्श शिविर का किया आयोजन

16

जमशेदपुर- प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप सिंह, जो एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थो), एमआरसीएस (ग्लासगो एवं यूके), और एफआरसीएस (लंदन) जैसे प्रतिष्ठित योग्यताओं के धारक हैं, ने रविवार को जमशेदपुर के जसवंत सिंह मानगो में मुफ्त हिप और घुटने के दर्द परामर्श शिविर का आयोजन किया। केयर हॉस्पिटल्स, भुवनेश्वर से जुड़े डॉ. सिंह अब तक 10,000 से अधिक हिप और घुटने के प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक कर चुके हैं। उनकी जमशेदपुर यात्रा मरीजों की सेवा के प्रति उनके समर्पण और समुदाय को ऑर्थोपेडिक सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस एक-दिवसीय शिविर में, डॉ. सिंह ने हिप और घुटने के दर्द से पीड़ित लगभग 50 से ज्यादा लोगों को मुफ्त परामर्श प्रदान किया। खेल संबंधी चोटों और जोड़ों की समस्याओं के उपचार में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए उन्होंने दर्द के कारण, रोकथाम, और उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। यह शिविर मरीजों के लिए डॉ. सिंह जैसे अनुभवी विशेषज्ञ से परामर्श लेने का एक सुनहरा अवसर था, जिनके नवाचारी ऑर्थोपेडिक दृष्टिकोण ने कई लोगों के जीवन को बदल दिया है।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. सिंह ने हिप और घुटने की समस्याओं की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और प्रभावी रोकथाम एवं इलाज के समाधान साझा किए। उन्होंने कहा, ‘जोड़ों का दर्द किसी के जीवन पर गहरा प्रभाव डाल सकता है, और मेरा उद्देश्य है कि उच्च गुणवत्ता वाली ऑर्थोपेडिक देखभाल हर व्यक्ति के लिए सुलभ हो। मुझे उम्मीद है कि आज के परामर्श से लोगों को आराम, स्पष्टता और राहत का मार्ग मिला होगा।’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More