जमशेदपुर। हर साल की तरह इस वर्ष भी दयाल सिटी, छोटा गोविंदपुर में दुर्गा पूजा को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए सोमवार को पूजा पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दयाल सिटी के कई निवासियों के साथ-साथ पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामनवमी सिंह, महासचिव डॉ. रोशन झा, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। सभी ने पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य तरीके से मनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में साहब सिंह भाटिया, ललन शाह, राजीव चाचरा, एम. के. सिंह, मंटू सिंह, रंजन सिंह, प्रेम प्रकाश सिन्हा, मृत्युंजय प्रताप सिंह, राजीव सिंह, अनिल गुप्ता, राकेश मिश्रा, ए. के. सिंह, बलराम प्रताप सिंह, विकास वर्मा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.