जमशेदपुर। रविवार को कदमा दिव्य ज्योति निवास में रहने वाले सभी नेत्रहीन बच्चों के बीच सामाजिक एवं धार्मिक संस्था भायली महिला मण्डल, सोनारी जमशेदपुर द्धारा कंबल, शर्ट, पैंट, गर्म ऊनी कपड़े, भोजन पैकेट, बिस्कुट और वहां कार्यरत महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। समाज हित में यह सेवा कार्य महिला मण्डल संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ। मौके पर दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय की संचालिका रीमा भट्टाचार्जी ने भायली महिला मण्डल से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। भायली मण्डल अध्यक्ष कविता अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। जिसमें सचिव मंजू अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य मैना अग्रवाल, विमला वर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.