JAMSHEDPUR NEWS :बांग्लादेश सरकार के खिलाफ भारतीय सनातन समाज ने निकाला विशाल आक्रोश मार्च, हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ दिया धरना
जमशेदपुर।
भारतीय सनातन समाज के संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ विशाल आक्रोश मार्च निकालकर एवं धरना प्रदर्शन और युनुस सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया.
भारतीय सनातन समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष एवं अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े कई लोग हाथों में बैनर-पोस्टर लिए शिव शंकर सिंह के ओल्ड केबुल टाऊन स्थित कार्यालय से टिनप्लेट चौक होते हुए आक्रोश मार्च और धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
शिव शंकर सिंह ने भारत सरकार से शीघ्र इस मामले में दखल देकर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की माँग की और जरूरत पड़ी तो सैन्य कार्रवाई की भी मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से इन घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने और हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद की और बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त की.
इस आक्रोश मार्च और धरना प्रदर्शन में अजय सिन्हा, राजीव कुमार, पूनम रेड्डी, बबली सोनम, वरुण कुमार, जीतू सिंह एवं अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।
Comments are closed.