Jamshedpur News :खालसा फतेह मार्च के आपार सफलता का श्रेय जमशेदपुर की संगत को: भगवान सिंह

सीजीपीसी ने विभिन्न जत्थेबंदियों, जिला प्रशासन और टिनप्लेट व साकची कमिटी का आभार प्रकट किया

106

जमशेदपुर।सिख जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300वीं शताब्दी एवं अकाली फूला सिंह की 200वीं शताब्दी पर निकाले गए खालसा फ़तेह मार्च की आपार सफलता का श्रेय आयोजनकर्ता सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर की संगत को दिया है।
साथ ही साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने उन तमाम जत्थेबंदियों का भी धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रकट किया जिनके प्रयास और सक्रिय सहभागिता के कारण फतेह मार्च सफल हो पाया।
मंगलवार को सरदार भगवान सिंह ने सीजीपीसी कार्यालय से बयान जारी करते हुए कहा सिख समाज की एकजुटता देखकर वे अभिभूत हो गए। उन्होंने सक्रीय भूमिका निभाने के लिए टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी सहित सीजीपीसी के सभी सदस्यों विशेषकर लंगर सेवा में लगे सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। जल्द सीजीपीसी एक बैठक आयोजित करेगी जहां सम्मान समारोह कर समाज हित में अन्य कार्य शुरू करने की सलाह और मंजूरी ली जाएगी।
उन्होंने गतका पार्टी, घुड़सवार, दस्तार सिखलाई, गुरमुखी सिखलाई, मोटरसाइकिल (राइडर), निहंग सिंह जत्थेबंदी, सीजीपीसी सदस्य, पुष्पवर्षा के सदस्य, श्री पालकी साहिब की सेवा में योगदान देने वाले अकाली दल, स्त्री सत्संग सभा, कीर्तनी जत्थे, मोटरसाइकिल (संगत) व कार (संगत), सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सदस्य जिन्होंने ट्रैफिक ड्यूटी को बखूबी निभाया, सबका का आभार प्रकट किया।
उन्होंने जिला प्रशासन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं धालभूमगढ़ अनुमंडलाधिकारी पियूष सिन्हा सहित तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, टेल्को यूनियन के गुरमीत सिंह तोते, झारखण्ड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार शैलेंदर सिंह, साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह, कीताडीह के प्रधान जगजीत सिंह गाँधी, सीजीपीसी ने चेयरमैन गुरदीप सिंह पप्पू, महासचिव अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, सतबीर सिंह सोमू, सुरेंदर सिंह छिंदे और अन्य का भी आभार मार्गदर्शन करने के लिए किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More