
जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से पहले पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद झारखंड-ओड़िशा सीमा पर बने रसूनचोपा चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों से कुल 12 लाख 28 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह सभी रकम ओड़िशा से झारखंड लाई जा रही थी। रसूनचोपा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मजिस्ट्रेट पदम लोचन महतो की उपस्थिति में वाहनों की जांच की। इस दौरान नकदी की वीडियोग्राफी के साथ जब्ती की कार्रवाई की गई। मौके पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान भी मौजूद थे।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान चार अलग-अलग मामलों में यह रकम बरामद की गई। पहले व्यक्ति से 73 हजार, दूसरे से 1 लाख 25 हजार 400 रुपये, तीसरे से 3 लाख 50 हजार रुपये और चौथे मामले में सुनीता सेवइया नामक महिला से 6 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए गए।
मजिस्ट्रेट पदम लोचन महतो ने बताया कि जांच के दौरान चार अलग-अलग वाहनों से सभी रकम बरामद की गई है। सभी रकम जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आचार संहिता के मद्देनजर चेक पोस्ट पर जांच अभियान को और तेज कर दिया गया है ताकि चुनाव में धन के दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके।
उल्लेखनीय है कि घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है। ऐसे में जिले के विभिन्न सीमाई इलाकों में पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं।

