जमशेदपुर। शहर के जाने-माने चित्रकार विप्लव दा चतुर्थ बाल मेले में आये हुए हैं। सुबह 11 बजे से एक तस्वीर बना रहे थे। तस्वीर इस बात को बताती है कि जीवन का सफर समुद्र की लहरों के समान है जो एकलय में नहीं रहती। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जैसे सूर्य सभी को ऊर्जा प्रदान करता है, उसी प्रकार सकारात्मक सोच भी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
read more :Jamshedpur News :चतुर्थ बाल मेला 2025 कुश्ती में उज्जवल, आदित्य, खुशी, रिया, अरुण और विकास विजेता
विप्लव दा अपने चित्र के बारे में बताते हैं-मेरी सोच यह है कि चित्र के माध्यम से जीवन का सच बताया जाए। इससे ज्यादा कुछ नहीं।
बाल मेले में झारखंड सरकार के उद्यान विभाग का भी स्टॉल लगा है। पटमदा से कृषि मित्र यहां आए हुए हैं। इन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास 65.5 डिसमिल जमीन है, उन्हें माली की ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण का पहला चरण चांडिल में और आखिरी चरण नोएडा में पूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि जो इच्छुक किसान हैं, उन्हें कृषि विभाग ओल, लौकी, भिंडी, करेला, नेनुआ और गोभी के बीज मुफ्त में देता है। सरकार की मंशा यह है कि किसान सब्जियां ज्यादा से ज्यादा उगाएं ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके।

read more :Jamshedpur News :चतुर्थ बाल मेले में बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम पर संगोष्ठी आयोजित

