
जमशेदपुर। बुधवार को साकची पलंग मार्केट में कांग्रेस सहकारिता विभाग की एक बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही साकची प्रखंड अध्यक्ष के रूप में आयुष कुमार तिवारी को उनकी कार्यशैली को देखते हुए मनोनीत किया गया। संगठन द्वारा उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करतेे हुए सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष चिन्ना राव ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक प्रखंड की जनता तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि यदि सहकारिता विभाग से जुड़ी कोई समस्या आती है, तो उसे संगठन के माध्यम से हल किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री वाशी हैदर, जिला महासचिव अविनाश यादव, महासचिव सोनू सोनकर, दीपक तिवारी, ऋतिक सिंह, मोहित महतो, रवि, जमशेद सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.