JAMSHEDPUR NEWS :फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, उपायुक्त एवं एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर ने दिखाई हरी झंडी

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम

234
AD POST

जमशेदपुर।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा। अभियान के प्रति जनजागरूकता को लेकर समाहरणालय परिसर से एनसीसी कैडर के द्वारा रैली निकाली गई जिसे जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

AD POST

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 10 फरवरी को चिन्हित बूथों पर वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक घर-घर जाकर अपने सामने डीइसी व एल्बेंडाजोल की खुराक खिलायेंगे। पूर्वी सिंहभूम जिले में यह कार्यक्रम वर्तमान में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई/ पोटका/ पटमदा में क्रियान्वित किया जाना है।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के सभी लोगों से दवा लेने की अपील की। अभियान के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ सब सेंटर, सदर अस्पताल पर लोगों को दवा खिलायी जायेगी। एक से दो साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर, दो से पांच वर्ष तक को डीइसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीइसी की दो गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीइसी की तीन गोली 300 (एमजी) व एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलायी जायेगी। जबकि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जायेगी। किसी को भी खाली पेट यह दवा नहीं लेना है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

22:42