जमशेदपुर। गोलमुरी के गाराबासा स्थित सी पी स्कूल के हॉल में विश्वकर्मा बाबा का जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में विश्वकर्मा बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था। यजमान पायल-विकास अग्रवाल, ज्योति-विक्की अग्रवाल ने पूजा की और महेश बाबाजी ने पूजा करायी। पूजा के बाद ज्योत प्रज्जवलित की गयी। मदन लाल अग्रवाल द्धारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय भजन गायक रोहित गुलाटी और प्रेरणा शर्मा ने श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया। कलाकारों ने भोले बाबा, श्याम बाबा, हनुमान जी, पीतरदेव, गुरूदेव सहित कुल देवी मॉ जीण भवानी का एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कलाकारों ने भजनों के माध्यम से बाबा विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने इंतजाम कर दिया बाबा आपने रोजी-रोटी का…, देवो के महल है जितने सब आपने बनवाए…, बाबा विश्वकर्मा का सजा हैं सच्चा दरबार…, जिस जिस में वास तुम्हारा करते हैं उनकी पूजा…, बाबा तुझसे मिलने का सत्संग एक बहाना है…, हर हर शंभु शिव महादेवा…, जय बोलो बाबा विश्वकर्मा की…, कृपा करो बाबा विश्वकर्मा… आदि भजनों से बाबा विश्वकर्मा को रिझाया
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :अग्रसेन जयंती 2025, साकची शिव मंदिर से निकली भव्य निशान यात्रा
। इस धार्मिक मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी ओमप्रकाश रिंगसिया, उमेश शाह, शंभू खन्ना, दीपक धानुका, गगन रूस्तोगी, ललित डांगा, विवेक चौधरी, मोहन अग्रवाल, सोहन अग्रवाल, मदन अग्रवाल, सविता अग्रवाल, राना धानुका सहित काफी संख्या में भक्तगण विश्वकर्मा बाबा के दरबार में हाजरी लगायी तथा सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

