जमशेदपुर: में गुरूवार को अर्का जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डा एस एस रज्जी पहुंचे। उनके द्वारा महाविद्यालय की व्यवस्था देखकर काफी प्रसन्न हुए। वर्तमान प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा महाविद्यालय को आगे बढाने के लिए काफी मेहनत किया जा रहा है जो कि देखने को मिल रहा है। वर्तमान समय के साफ सुथरी सड़क के अलावा अन्य कई कार्य को उनके द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह ने उनको आश्वस्त किया कि आगामी समय में महाविद्यालय कोल्हान विश्वविद्यालय का रोल मॉडल कॉलेज के रूप में स्थापित होगा। उनके द्वारा कहा गया कि वर्तमान कुलपति डा गंगाधर पांडा एवं कुलसचिव डा जयंत शेखर का लगातार सहयोग मिल रहा हे। जिसके कारण कॉलेज विकास के रास्ते पर आगे बढ रहा हे।इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डा भूषण कुमार सिंह,वनस्पति विज्ञान के हेड बज्रेश कुमार ,बर्सर डा अशोक कुमार रवानी, जंतू विज्ञान की हेड डा स्वाती सोरेन,डा दुर्गा तामसोय,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.