Jamshedpur News:केंद्र ने NH -33 के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए दी मंजूरी
इस एलिवेटेड काॅरीडोर की जरुरत महसूस की जा रही थी.इससे पारडीह काली मंदिर से डिमना चौक के बीच की आबादी के लिए सहूलियत होगी क्योंकि एन -33 पर एलिवेटेड काॅरीडोर होने से स्थानीय आबादी को प्रभावित किए बगैर गाड़ियां शहर मे प्रवेश किए बगैर आगे निकल जाएंगी.इस प्रकार जमशेदपुर शहर के हिस्से को टच किए बिना ही बंगाल, उड़ीसा या फिर घाटशिला, बहरागोड़ा के लिए वाहन निकल जाएंगे जिससे मानगो की एक बड़ी आबादी को सहूलियत होगी.
जमशेदपुर.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के जमशेदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (नया-18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 10 किमी लंबे 4-लेन वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए 936.26 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा, झारखंड के जमशेदपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग -33 (नया -18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 936.26 करोड़ रुपये की लागत से 10 किमी लंबे 4-लेन वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा, शहर में बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय यातायात को अलग करके सुरक्षा बढ़ाने और जमशेदपुर शहर में भीड़भाड़ को कम करने के लिए इस परियोजना के तहत सड़क को 4-लेन सिंगल-एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की परिकल्पना की गई है.
बता दें कि एक अर्से से इस एलिवेटेड काॅरीडोर की जरुरत महसूस की जा रही थी.इससे पारडीह काली मंदिर से डिमना चौक के बीच की आबादी के लिए सहूलियत होगी क्योंकि एन -33 पर एलिवेटेड काॅरीडोर होने से स्थानीय आबादी को प्रभावित किए बगैर गाड़ियां शहर मे प्रवेश किए बगैर आगे निकल जाएंगी.इस प्रकार जमशेदपुर शहर के हिस्से को टच किए बिना ही बंगाल, उड़ीसा या फिर घाटशिला, बहरागोड़ा के लिए वाहन निकल जाएंगे जिससे मानगो की एक बड़ी आबादी को सहूलियत होगी.
ज्ञात हो कि शहर में बड़े वाहनों की भारी संख्या के कारण होनेवाले जाम से लोगों को परेशान होना पड़ता है. इसी समस्या के समाधान के लिए एक ऐसे रोड तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे एक ही रोड के ट्रैफिक को अलग अलग तरीके से डाइवर्ट किया जा सके, जिसे एलिवेटेड कॉरिडोर कहा जाता है.
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1765690789546348761?t=tjGVrVshyIi7vOvtIkCwqw&s=19
Comments are closed.