जमशेदपुर।
एसीबी की टीम गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड के अमीन राज कुमार भगत को ₹10000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी की टीम अमीन राज कुमार भगत को गिरफ्तार कर जमशेदपुर स्थित एसीबी के कार्यालय लेकर आ गई है।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Women’s University:जेडब्ल्यूयू ने ‘डॉक्यूमेंटेशन, कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन’ पर कार्यशाला का आयोजन किया
नक्शा पास के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी के मिली जानकारी अनुसार गम्हरिया प्रखंड के मोती नगर के रहने वाले मनोज कुमार सिंह के पत्नी की नाम से जमीन है। उक्त जमीन के सीमांकन हो गया था।नक्शा के लिए बार -बार दौड़ाया जा रहा था। इस दौरान अमीन राजकुमार भगत से इसके लिए ₹15000 रिश्वत की मांग की । इसकी शिकायत मनोज कुमार सिंह ने एसीबी के जमशेदपुर के सोनारी स्थित कार्यालय में किया था. इस शिकायत को एसीबी की टीम ने जांच की तो वादी के शिकायत को सत्य पाया । उसके बाद जांच के उपरांत एसीबी की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए अमीन राजकुमार भगत को गिरफ्तार किया। अमीन को गिरफ्तार कर सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय ले आया गया हैं।जहां उससे पूछताछ की जा रही हैं।
Comments are closed.