JAMSHEDPUR NEWS :रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मोदी सरकार का हिम्म्मत वाला निर्णय _ कुणाल षाड़ंगी
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल, एलपीजी के दाम कम करने के निर्णय का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने किया स्वागत
जमशेदपुर। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम करने और उज्ज्वला योजना के गैस सिलिंडर के दाम में 200 रुपये की कमी करने के निर्णय का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने स्वागत करते हुए इसे जनता के लिए बड़ी राहत बताया है। उन्होंने कहा कि जिस समय पूरी दुनिया में रुस- यूक्रेन युद्ध के कारण उर्जा की कीमत उच्च स्तर पर है। ऐसे समय में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कीमतों में कटौती करना, हिम्मत वाला निर्णय है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के गैस सिलिंडर में 200 रुपये की कमी को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे माताओं-बहनों को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने झामुमो-कांग्रेस एवं राजद महागठबंधन द्वारा तेल की कीमतों पर बयानबाज़ी को अब बंद करने और राज्य की “हिम्मत” सरकार को कार की सवारी से उतरकर हिम्मत दिखाने और राजकीय वैट में कटौती करने की अपील की है। उन्होंने डीजल की कीमतों में गिरावट के बाद ट्रांसपोर्टेशन कीमत घटने और आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थ की कीमत में गिरावट होने की उम्मीद जताई है।
Comments are closed.