JAMSHEDPUR NEWS :सिंहभूम होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल , साकची-जमशेदपुर के 2004-2005 बैच का एलुमनी मीट आयोजित की गई
जमशेदपुर।
सिंहभूम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 2004-2005 बैच का एलुमनी मीट मरीन ड्राइव स्थित अप एंड अवब रेस्टोरेंट में आयोजित की गई।अरसे बाद एक दूसरे से मिल कर सभी भावूक हो गए। सभी पूराने यादें ताजा हो गई। सभी लोग सिंहभूम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को पुनः चालू करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।
आज के इस मिलन समारोह में हजारीबाग के जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 कुमार रंजन, जमशेदपुर के जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,पटमदा से आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शहबाज खान, डॉ0 जीतेश मुण्डा,पश्चिमी सिंहभूम के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नागमणि बेहरा एवं डॉ0 अभिषेक, राँची से डॉ0 सुहेल तथा डॉ0 सुबोध चौबे, मेघालय से डॉ0 अपर्णा तिवारी, सरायकेला से डॉ0 माधुरी, जमशेदपुर से डॉ0 सबीहा, डॉ0 रेखा दास,डॉ0 छाया दास, डॉ0 उदय, रविकान्त तिवारी, डुमरिया से डॉ0 सुजीत झा तथा डॉ0 कल्याण महतो,ब्राह्मनन्दा अस्पताल से डॉ0 राकेश, डॉ0 संजीव तथा डॉ0 अस्विनी, लहोरदगा से डॉ0 उमेश,झाड़ग्राम से डॉ0 धनन्जय पात्रो तथा डॉ0 श्रीलेख श्रीवास्तव ने भाग लिया
Comments are closed.