Jamshedpur News :मजदूरों पर रिलीज हुई एलबम ‘द पावर आफ इंडिया’
झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत-अमन दी है आवाज

जमशेदपुर : मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में शहर के कलाकारों ने” मजदूर द पावर आफ इंडिया’ एलबम तैयार किया है, जिसे रविवार को बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में रिलीज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक व समाजसेवी आलोक राज सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन अपनी गायकी से सामाजिक मुद्दों को उठा रहे हैं जो काफी सराहनीय कार्य है। आज के समय में इस तरह के गायक बहुत ही कम देखने को मिलेंगे। वहीं, गायक अजीत अमन ने कार्यक्रम में गरीब मजदूरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया| गायक अजीत अमन ने बताया कि इस एलबम में देश के निर्माण में मजदूरों के योगदान को दिखाया गया है। एलबम में शहर के मजदूरों ने अभिनय भी किया है। एलबम के गीत देशभक्ति और जोश भरने वाला है। अजीत अमन ने बताया कि यह गीत मजदूरों का काफी पसंद आएगा। वहीं, निर्देशक मनोज पांडे और अमित राज ने बताया कि शहर में पहली बार इस तरह के एलबम तैयार किया गया है। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, शिक्षक आलोक राज सिंह, मनोज पांडे, अमित राज, हरिदर्शन सिंह, सत्यम तिवारी, शिन्टू यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News : शहर के गरीब मजदूरों ने वीडियो एलबम “मजदूर”का किया पोस्टर लौंच
शहर के शिक्षक व इंजीनियर ने मिलकर वीडियो का किया निर्माण
‘मजदूर’ वीडियो एलबम निर्माण में शहर के जाने माने साइंस शिक्षक आलोक राज सिंह व जमशेदपुर से संबंध रखने वाले बेंगलुरू में नेहिश सोफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शहर के रहने वाले दोनों ही निर्माता कलाकारों की मदद करने में सबसे आगे हैं। शिक्षक आलोक राज सिंह ने बताया कि कलाकार अपनी कला के माध्यम से हर वर्ग के लोगों के जिंदगी के उतार-चढ़ाव को सम्मानपूर्वक दिखाते है।
