JAMSHEDPUR NEWS :अजीत अमन की गीत फाउंडेशन डे पर मचाएगी धूम, भारत रत्न-4 का पोस्टर जारी
झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन अभी तक रतन टाटा पर गा चुके हैं तीन गीत

जमशेदपुर : झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन की गीत फाउंडेशन डे पर धूम मचाएगी। इसे लेकर रविवार को डिमना के तुड़ियाबेड़ा स्थित एमएम रिकार्डिंग स्टूडियो में भारत रत्न-4 का पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर गायक अजीत अमन ने बताया कि पद्य विभूषण से सम्मानित स्व. रतन टाटा ने देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में उनको भारत रत्न मिलनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ उनके सोच, संघर्ष और जीवन पर अभी तक तीन गीत रिलीज हो चुका है। अब चौथे गीत का निर्माण किया जा रहा है, जिसे टाटा स्टील के फाउंडेशन डे पर रिलीज किया जाएगा। इस गीत में भी देश के रतन और टाटा स्टील के अंतरिम चेयरमैन रहे स्व. रतन टाटा की
अलग-अलग भूमिका को दर्शाया गया है, जो उनको एक श्रद्धांजलि भी है। अजीत अमन ने बताया कि यह गीत लोगों को काफी पसंद आएगी। इस वीडियो गीत के निर्माण में
नेहिष सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमेन अवनीश श्रीवास्तव व आलोक राज सिंह (शिक्षक) का अहम भूमिका है। इसके साथ ही वैदिक स्वदेशी केंद्र की फाउंडर प्राची सुप्रिया, गणेश बली और मनोज यादव, अमन मेहता जीएफएक्स का भी विशेष सहयोग रहा है। इस गीत का निर्देशन मनोज पांडे, संगीत सोनू शर्मा, गीत हरिदर्शन ने लिखे हैं। गीत को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, दीपक मिश्रा, सोनू शर्मा, मनोज पांडे, शिक्षक आलोक राज सिंह, मनोज यादव आदि कलाकार उपस्थित