Jamshedpur News:टीएसडीपीएल में 18.38% बोनस पर हुवा समझौता,3.37 करोड़ बंटेंगे, 568 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
न्यूनतम 42073 और अधिकतम 111634 रुपया बोनस।
जमशेदपुर।
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड में आज कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच कोलकत्ता के हेड ऑफिस में समझौता हुआ। बोनस वार्ता में 18.38% प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी, बोनस का लाभ 568 कर्मचारियों को मिलेगा जिसमे जमशेदपुर के 300 कर्मचारी लाभान्वित होंगे, बोनस में कर्मचारियों को न्यूनतम 42073 रुपए और अधिकतम 111634 रुपए मिलेंगे। बोनस में कुल 3.74 करोड़ रूपये कर्मचारियों के बीच वितरित किए जायेंगे। बोनस की राशि 20 सितंबर को कर्मचारियों के खातों में भेज दिए जायेंगे, यूनियन के द्वारा लगातार अपने मेडिकली अनफिट साथियों के लिए स्कीम लाने का सुझाव दिया जा रहा था, प्रबंधन की ओर से करन लखानी ने आज मेडिकल सिप्रेशन स्कीम को विस्तार से यूनियन के समक्ष रखने का कार्य किया यूनियन और प्रबंधन के बीच चर्चा हुई जल्द ही इस स्कीम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा की बोनस राशि का कर्मचारी सदुपयोग करे और पैसे को बचा कर अपने बाल बच्चों के हित में लगाने का कार्य करे, यूनियन अध्यक्ष और एमडी ने सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। बोनस वार्ता में प्रबंधन की तरफ से एमडी संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अविनाश मेहता, सीएचआरवो करण लखानी, चीफ एचआर संजय मजूमदार, डिविजनल मैनेजर पुण्या श्लोक गुरु, डिप्टी मैनेजर सिद्धि भंडारी और यूनियन की तरफ से राकेश्वर पांडेय, महामंत्री अमन जी, संजीव सिंह, सच्चिदानंद, एस बी राणा, अनीश झा, बी डी सिंह, आर रवि, रमेश चौधरी, दिनेश कुमार, रंजन मिश्रा, राकेश कुमार, मनोज सिंह, प्रमोद उपाध्याय ने हस्ताक्षर किए।
Comments are closed.