JAMSHEDPUR NEWS : प्रशासन सख्त कार्रवाई करे वरना चुनाव आयोग जाएंगेःसरयू राय

शास्त्रीनगर की घटनाः बन्ना गुप्ता पर बिफरे सरयू राय, कहा मुझे इसकी आशंका थी

102

बन्ना गुप्ता के यहां से लोगों को मिल रही हैं धमकियां
बिहार के मंत्री बोलेः पूरे जमशेदपुर में है एनडीए की लहर
एनडीए जीतेगा झारखंड, सरकार में सरयू राय भी होंगे शामिल

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने सोमवार को कहा कि बीती रात (रविवार की रात) शास्त्री नगर में बन्ना गुप्ता के साथ साये की तरह रहने वाले लोगों ने मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव किया, मारपीट की. इसकी पूरी रिकार्डिंग भी है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि एफआईआर हो चुका है. उसमें दो-तीन लोग जो नामजद अभियुक्त हैं, उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में श्री राय ने कहा कि पहले भी इस बात की आशंका जताई गई थी कि बन्ना गुप्ता के लोग चुनाव में उपद्रव करेंगे. मारपीट भी करेंगे. रविवार की रात वही हुआ. शास्त्रीनगर की कल रात 10 बजे की घटना यही साबित करती है.

उन्होंने कहा कि अब हम लोग इस बात को लेकर सावधान हो गये हैं चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहेंगी. बन्ना गुप्ता के यहां से लोगों को रोज धमकियां मिल ही रही हैं. उन्होंने शासन-प्रशासन से अपील की कि कानून व्यवस्था के मुताबिक दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. अगर प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो हमें मजबूरन चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

प्रेस कांफ्रेंस में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी में एनडीए की एकतरफा लहर है. वह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सरयू राय की बेदाग छवि के बारे में लोग खुल कर बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सिलेंडर छाप पर दनादन बटन दबेगा और बाकी लोगों का पता ही नहीं चलेगा. जीत हर हाल में सिलेंडर छाप की ही होगी.

श्रवण कुमार ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा श्री राय के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर कहाः पप्पू यादव राय जी के बारे में अनाप-शनाप बक रहे हैं. उनको बोलने की बीमारी है. जहां माइक वालों को देखते हैं, बोलना शुरु कर देते हैं. बकबकिया मेल हैं. उन्होंने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया और चुनाव लड़े निर्दलीय. न इनका कोई हिसाब-किताब है, न इनकी पार्टी का. सरयू राय ने पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर में आम आदमी के लिए जबरदस्त काम किया है. सरकार एनडीए की बनेगी. सरयू राय भी उसमें शामिल होंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More