JAMSHEDPUR NEWS :कदमा बाजार की तरफ जाने के लिए रास्ता खुलवाए प्रशासनः सरयू राय
केडी फ्लैट के निवासियों को हो रही असुविधा के बाबत सरयू राय ने उपायुक्त को लिखा पत्र

बोले सरयू
-अभी काफी घूम कर लोगों को बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है
-नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए प्रशासन को टाटा स्टील से बात करनी चाहिए
-वैकल्पिक सड़क की चौड़ाई बढ़ाए जाने की भी जरूरत है

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने केडी फ्लैट के निवासियों को रोजमर्रा की जिंदगी में हो रही दिक्कतों को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखा है और मांग की है कि वे इस समस्या का समाधान निकालने में आवश्यक पहल करें।
उपायुक्त को लिखे पत्र में श्री राय ने कहा है कि करीब 100 साल से कदमा केडी फ्लैट होकर गुजरने के लिए एक आम रास्ता था, जिसे टाटा स्टील लिमिटेड ने गत वर्ष एक तरफ से बंद कर दिया। गत विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने कदमा वासियों से वादा किया था कि उनके अवागमन की सुविधा के लिए बंद रास्ता खुलवाएंगे और जरूरत पड़ी तो जिस स्थान पर प्रवेश द्वार बंद किया गया है, उसे तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा। तदुपरांत टाटा स्टील लिमिटेड के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए केडी फ्लैट की बाउंड्री से सटे एक वैकल्पिक रास्ता बनाकर दे रहे हैं। इसे उन्होंने बनवा भी दिया परंतु के डी फ्लैट के निवासियों और यहां आउट हाउस में रहने वाले परिवारों के सामने कठिनाई उत्पन्न हो गयी है।
श्री राय ने लिखा कि इन लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए काफी घूमकर लंबे रास्ते से जाना पड़ रहा है। जिनके पास वाहन नहीं, उन्हें ढेर सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जब श्री राय ने यह विषय उठाया तो कंपनी ने चहारदीवारी के एक तरफ से पैदल आने जाने का एक संकरा रास्ता दे दिया और कहा कि उन्होंने केडी फ्लैट के निवासियों और आउट हाउस वासियों को अवागमन की सुविधा प्रदान कर दिया है।
पत्र में श्री राय ने लिखा है कि रविवार की दोपहर उन्होंने केडी फ्लैट का विस्तृत भ्रमण किया और पाया कि केडी फ्लैट वासियों और आउट हाउस वासियों की मूल समस्या अभी तक अनसुलझी हैं। रोजमर्रा के कार्यों के लिए इन्हें कदमा बाजार की ओर दिन में एक से अधिक बार आना-जाना पड़ता है। किसी अतिथि के लिए अथवा किसी कार्य से केडी फ्लैट के निवासियों से संपर्क करने के लिए किसी को अंदर जाने की जरूरत है और वह वाहनधारी नहीं है तो उसे भी घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
श्री राय के अनुसार, जिस स्थान पर पहले प्रवेश/ निकास द्वार था और जिसे कंपनी ने बंद कर दिया गया है, उस स्थान पर पैदल आने-जाने वालों के लिए अथवा साईकिल से आने-जाने वालों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग खोला जाना चाहिए। जिस तरह से कंपनी ने आस-पड़ोस के मोहल्लावासियों की सुविधा के लिए केडी फ्लैट की दीवार से सटे हुए एक पक्का रास्ता बनाया गया है, उसी तरह रोजमर्रा के कार्यों के लिए बाजार की तरफ आने-जाने का एक रास्ता कंपनी खोले।
श्री राय ने पत्र में लिखा है कि जो वैकल्पिक पक्की सड़क कंपनी ने आस-पास के इलाके के लोगों के आवागमन के लिए खोला है, उस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत है। यह जनसुविधा का मामला है और विगत 100 वर्षों से जो सुविधा वहां के नागरिकों के लिए उपलब्ध था, उसका विकल्प उपलब्ध कराने का मामला भी है।
श्री राय ने उपायुक्त से आग्रह किया कि वह टाटा स्टील के प्रासंगिक अधिकारियों को इसके लिए तैयार करें ताकि आम जनता की अवागमन संबंधी कठिनाई दूर हो सके। यह जनसुविधा से संबंधित एक गंभीर मसला है। इसका समाधान अपरिहार्य है।