Jamshedpur News:नव वर्ष को लेकर प्रशासन सतर्क, शहर भर में बने चेक प्वाइंट्स,हुडदंगियों और शराब पीकर वाहन चलनेवालों की खैर नहीं
जमशेदपुर.
नव वर्ष को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. शहर भर में अनेक चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जहां पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है. मुख्य चौक चौराहों पर खास सतर्कता बरती जा रही है. हुड़दंगियों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है क्योंकि पुलिस ऐसे लोगों पर खास निगरानी रख रही है.
रविवार को एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत बिष्टुपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को नव वर्ष की भीड़ को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने बिष्टुपुर क्षेत्र में जवानों के साथ पैदल मार्च किया और सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं रखने को कहा. भारी संख्या में पुलिस बल को देखते ही दुकानदारों और राहगीरों में हड़कम मच गया. एसएसपी थाना से सीधे फल मार्केट होते हुए चूना शाह बाबा के मजार तक गए और वहां से छगनलाल की दुकान के पास पहुंचे जहां से वे अन्य क्षेत्र में गश्ती के लिए निकल गए. एसएसपी ने बताया कि पैदल गश्त के जरिए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है. नव वर्ष को लेकर पुलिस सतर्क है और जगह जगह जांच कर रही है.
Comments are closed.