Jamshedpur News :मानगो थाना के ASI पर हो कार्रवाई:- कामेश्वर प्रसाद

मानगो थाना के पदस्थापित ए एस आई के द्रारा बिते दिनों छात्रो के साथ अभ्रद व्यवहार करने का मामला

177

जमशदेपुर।

झारखंड के जमशेदपुर शहर के मानगो थाना के पदस्थापित ए एस आई के द्रारा बिते दिनों छात्रो के साथ अभ्रद व्यवहार करने का मामला अब तूल पक़ड़ने लगा है। वही इसकी शिकायत के साथ ए एस आई पर कार्रवाई की मांग को लेकर  मानगो थाना कई छात्र संगठनों के प्रतिनिधी पहुंचे। इस दौरान उस ए एस आई के खिलाफ नारे भी लगाए गए।एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों मानगो नगर निगम द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का बोर्ड हटा दिया गया था इसको लेकर छात्र संघ ने विरोध करते हुए थाने में शिकायत की थी पर थाना के एसआई नकुल शर्मा द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया । उनकी मांग है कि संबंधित एसआई पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए नहीं तो छात्र संगठन आंदोलन पर उतर आएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More