चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम)। चाकुलिया थाना क्षेत्र के बाजपेई नगर स्थित गुलगुलिया पाड़ा इलाके में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रायगढ़ा पुलिस के सहयोग से चाकुलिया थाना द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में चांदी और सोने जैसे दिखने वाले आभूषण बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई रायगढ़ा थाना कांड संख्या 224/2025 के तहत चल रहे अनुसंधान के क्रम में की गई, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक महिला की संलिप्तता सामने आई थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने शनिवार को साकची में आयोजित प्रेस वार्ता में इस संबंध में जानकारी दी।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :आईसीएआई जमशेदपुर शाखा का कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित
संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता
चाकुलिया थाना प्रभारी पू.अ.नि. संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने रायगढ़ा पुलिस के साथ मिलकर बाजपेई नगर में पहले नेहा सबर के घर की तलाशी ली, जहां से एक चांदी जैसी दिखने वाली थाली मिली। इसके बाद उसके पड़ोस में रहने वाली गीता सबर के घर की तलाशी ली गई। वहां एक बक्से से भारी मात्रा में आभूषण और अन्य सामग्री बरामद की गई।
बरामद सामान का विवरण:
चांदी जैसे दिखने वाले आभूषण:
पायल – 37 पीस
कमरबंध – 04 पीस
कमर का झपटा – 04 पीस
माथा का फुल – 08 पीस
गले की चेन – 25 पीस
चूड़ी – 12 पीस
बेबी बल्ला – 15 पीस
तख्ती – 08 पीस
पोला – 04 पीस
अंगूठी – 72 पीस
एक थाली जिसमें गोड़ी और फूल की आकृति बनी है
अन्य विविध गहने
कुल वजन: लगभग 3.660 किलोग्राम
सोने जैसे दिखने वाले आभूषण:
नेकलेस – 01 पीस
लोकैट – 04 पीस
अंगूठी – 02 पीस
तख्ती – 01 पीस
कान की बाली – 14 पीस
कुल वजन: लगभग 47 ग्राम
अन्य बरामद सामग्री:
एक फोल्डेबल धारदार चाकू
एक लोहे का सबल
आरोपी महिला की पहचान:
गिरफ्तार महिला की पहचान गीता सबर, पति – परदेशिया सबर उर्फ दीपक सबर, निवासी – बाजपेई नगर, गुलगुलिया पाड़ा, थाना – चाकुलिया, जिला – पूर्वी सिंहभूम के रूप में हुई है। पूछताछ में वह बरामद गहनों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :नारायणा का 20वां स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट शुरू, मिलेगा 100% स्कॉलरशिप का मौका
आगे की कार्रवाई जारी
एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

