JAMSHEDPUR NEWS:उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास की घटना
जमशेदपुर। आदित्यपुर- चक्रधरपुर रेल खंड के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई, घटना गुरुवार शाम 6.30 से 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी, इस बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे कट कर उनकी मौत हो गई ,सभी शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं, घटना की जानकारी टाटानगर आरपीएफ को मिली है, जिसके बाद रेलवे द्वारा सभी शव रेलवे ट्रैक से हटाने का कार्य जारी है, घटना रेलवे पोल संख्या 260/20 के पास घटित हुई है, जहां डाउन रेलवे लाइन पर 3 एवं अप रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा मिला हैं, घटना की जानकारी मिलने के बाद गम्हरिया पुलिस के साथ साथ स्थानीय रेल प्रशासन के लोग घटनास्थल पहुंच गए है।और शव को हटाने का काम चल रहा है। वही मृतक की पहचान नही हो पाई है। इधर इस घटना के बाद अप डाउन लाइन से ट्रेनो का परिचालन बंद है।फिलहाल तीसरी लाइन से ट्रेनो का पास कराया जा रहा है।
Comments are closed.