जमशेदपुर
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के द्वारा आज वीरांगना रानी अवंती बाई चौक पर रामगढ़ की रानी वीराना रानी अवंती बाई की 193 जयंती समारोह समाज द्वारा मनाया गया एवं रानी अवंती बाई को नमन किया गया
इस खुशी को शुभ अवसर पर क्षेत्रवासी के बीच में लड्डू वितरण किया गया.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव संस्थापक राजकुमार सिंह लोधी, केंद्र सचिव अवध लोधी, महिला अध्यक्ष संगीता सिंह, युवा महासचिव परमेश्वर लोधी, कार्यकरने सदस्य मंदा लोधी,सीमा राज सिंह, सीमा लोधी, गुड़िया लोधी, एवं अनेक देतुल कार्यकर्ता उपस्थित थे. ङ
Comments are closed.