Jamshedpur News :नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा आयोजित शिविर में 150 यूनिट रक्तदान
जमशेदपुर: नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स की नीव रख जमशेदपुर में एक नयी शुरुआत करने वाले स्व सरदार जसबीर सिंह जॉली की पुण्यतिथि के अवसर पर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स परिवार की तरफ से एक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया । यह शिविर 16 अप्रैल को प्रातः ९ बजे से मणि भवन, बिस्वजीत मणि मेला ग्राउंड, बिस्टुपुर में आयोजित हुआ जिसमे जमशेदपुर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 150 यूनिट रक्तदान हुआ । शिविर का शुभारंभ राजा भाई की माताजी ने अपने पूरे परिवार सहित दीप प्रज्वलित कर किया। सभी परिवार के सदस्यों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जॉली परिवार के राजा भाई ने जमशेदपुर के सभी लोगों को धन्यवाद दिया और साथ ही कहा की अगले साल इससे भी ज्यादा रक्तदान हो इसकी कामना करते हैं। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को समझा और यह शिविर का आयोजन किया । राजा भाई ने कहा की हमे रक्तदान करना चाहिए और अपनी सामाजिक भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए ।
Comments are closed.