जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा अपने स्थापना दिपस के अवसर पर, सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार 27 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन बिस्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में किया गया। जिसमें कुल 115 रक्त यूनिट एकत्र हुई। रक्तदान शिविर की सफलता अचीवर्स शाखा के सभी सदस्यों, शिविर के प्रायोजक ए. रवि कुमार के पुत्र जूनियर ए. ज्ञानित और पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी के नेतृत्व में सदर अस्पताल, खासमहल की पूरी टीम के सहयोगात्मक प्रयासों से संभव हो सकी। इस आयोजन में प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, राष्ट्रीय रक्त संयोजक नेहा पटवारी, प्रांतीय महासचिव सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुगम सरायवाला, नंदकिशोर अग्रवाल, विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, सुभाष पटवारी, डॉ बिमलेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा समुदाय के उल्लेखनीय समर्थन के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती है। इसे सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, शाखा सचिव अंशुल रिंगसिया, शाखा कोषाध्यक्ष आदित्य जाजोदिया, रक्त संयोजक राजेश कुमार अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, आनंद अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, विजय सोनी, आकाश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित पाडिया, शिव चौधरी, पवन पेरीवाल, उमंग अग्रवाल, विनीत बोरा, उत्कर्ष अग्रवाल, आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.