जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा समिति एवं जिला मारवाड़ी सम्मलेन बिष्टुपुर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। स्व.रमा देवी एवं स्व. श्याम सुंदर अग्रवाल की पूण्य स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विधुत वरण महतो एव विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुरेश सोंथालिया, दिलीप गोयल, अशोक गोयल, मुकेश मित्तल एवं मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर श्री श्याम सेवा समिति के संयोजक मुकेश आगीवाल एवं मारवाड़ी सम्मलेन बिष्टुपुर शाखा के अध्यक्ष सुनील सोंथालिया ने बताया की यह शिविर प्रातः 9.30 बजे से संध्या 4 बजे तक भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से चला। सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सुरेश आगीवाल, किशोर गोलछा, दिलीप गोयल, सुरेश शर्मा, विनोद शर्मा, किशन संघी सहित दोनों समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.