जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोडा के ब्राहम्णकुंडी, खेडुआ, गोपालपुर, चाकुलिया के चालुनिया, मालकुंडी, कुचियाशोली और गुडाबाँधा के मुराकाटा समेत कई पंचायतो में दर्जनो सोलर पेय जल योजनाएं खराब होकर ठप पडी है। पंचायत के प्रतिनिधियो को स्पष्ट गाईडलाईन नही होने के कारण मरम्मत का काम नही हो पा रहा है।पेय जल विभाग और पंचायत के मुखिया के बीच मर्रम्म्त की राशि के स्रोत को लेकर उहापोह की स्थिति है जिसके कारण जिम्मेदारी तय नही हो पा रही है। लोगो को काफी परेशानी हो रही है।
HDFC एकाउंट धारको को मईयाँ योजना की राशि मिलने मे दिक्कतें आ रही है।
चाकुलिया प्रखंड के जुगीतोपा पंचायत के माडदाबाँध और मिस्रिकाटा मे आंगनवाडी केद्र न रहने के कारण दर्जनो बच्चे प्रभावित हैं और आंगनवाडी नही जा पाते हैं।
चाकुलिया प्रखंड के बडामारा, जामुआ, कालियाम, चंदनपुर कालापथर पंचायतो में हाथियो के कारण कई जाने गई हैँ लेकिन अभी भी कई गाँवो में पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था नही हुई है।
बहरागोडा प्रखंड के खेडुआ पंचायतों के दारिशोल गाँव में सैकडो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ नही मिल पाया है। पाथरी पंचायत के महुलडाँगरी गाँव के दर्जनो किसानों के बीमा का पैसा अब भी नही मिल पाया है।
चाकुलिया प्रखंड के माटियबाँधी पंचायत के घाघरा, सोनाहातु पंचायत के आमाबूला और सरडीहा पंचायत के पाकुडीया और दक्षिणासोल में मोबाईल का बीएसएनएल टांवर काम नही करने का कारण लोगो का जीवन कष्टमय हो गया है। इस पर अविलंब पहल हो।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियो को अविलंब समस्याओं के निदान संबंधी निर्देश दिए।
Comments are closed.