
जमशेदपुर (आजादनगर):
ईद-उल-अजहा के अवसर पर आजादनगर ईदगाह में नमाज के बाद एक सुखद और सौहार्दपूर्ण दृश्य देखने को मिला जब आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देने पहुँचकर सभी समुदायों के बीच भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
इस दौरान मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद ओवैस रज़ा आज़हरी, मस्जिद के अध्यक्ष मुख्तार शफ़ी मिस्त्री भाई, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ. जहानजेब खान, जावेद, जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद मकबूल आलम, सैयद शौकत अली, मोहम्मद दानिश, सोनू, मोहम्मद असलम, एमडी सईद आदि लोग आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नज़र आए।
सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी एकता, भाईचारा और सहयोग की भावना के साथ ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आजादनगर थाना के सब-इंस्पेक्टर मनीष रॉय, दीपक रौशन तथा टाइगर मोबाइल के जितेन गोराई ने भी सभी उपस्थित लोगों को ईद की बधाई दी।
ईद के इस पावन पर्व पर विभिन्न समुदायों की सहभागिता ने यह साबित किया कि जमशेदपुर सौहार्द, प्रेम और शांति का प्रतीक बनकर उभर रहा है।

