Jamshedpur News:दिवंगत चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ आरपी ठाकुर की सातवीं पुण्यतिथि पर बी आर चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट ने किया नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन
जमशेदपुर.
बी आर चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट की तरफ से झारखंड के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉक्टर आर.पी. ठाकुर की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मनीफिट के एन एडवांस स्किन हाॅस्पीटल कैंपस में
नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ.
आयोजन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला जिसमें 350से अधिक लोगों ने भाग लिया. इस कैंप में चर्म रोग, कुष्ठ रोग, महिला रोग, शल्य रोग, फिजिशियन चिकित्सक, इ एन टी एवं नेत्र रोग चिकित्सक के अलावा सुपर स्पेसिलिस्ट डॉक्टर यूरोलॉजिस्ट संजय जोहरी एवं हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे.उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर राजीव ठाकुर ने कहा कि कैंप का उद्देश्य न सिर्फ दिवंगत आर.पी. ठाकुर को याद करना है बल्कि उनके सपने को भी साकार करना है.वे समाज के हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के हिमायती थे.
इस नि: शुल्क मेगा हेल्थ कैंप में नि:शुल्क चेकअप के बाद मरीजों को होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के उपाय भी बताए गए.उक्त अवसर पर मरीजों को यथासंभव निशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं.
इस मौके पर डॉक्टर राजीव ठाकुर ने कहा कि उनके पिता दिवंगत डॉक्टर आर पी ठाकुर वैसे तो टीएमएच के वरीय चिकत्सक थे परन्तु वे गरीबों और जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज करते थे और उन्हें सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं गरीबों की सेवा के लिए जाना जाता है. आज भी उनको याद करके लोगों की आंखे नम हो जाती हैं. कई लाचार लोगों के लिए वे मुफ्त दवा की व्यवस्था कर देते थे. उनकी इस कीर्ति और सेवा भाव को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर इस बार भी वृहद पैमाने पर इस नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सके.
इस कैंप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक रामचंद्र सहित, राजकुमार सिंह, अरूण सिंह समेत कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे और दिवंगत डाॅ आर.पी.ठाकुर के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित
किए.
Comments are closed.