JAMSHEDPUR MUSABANI NEWS -BDO नें लक्ष्य के विरूद्ध खराब प्रदर्शन करने बाले रोजगार सेवकों के साथ की बैठक
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिहभूम जिला के मुसाबनी प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2021-22 में श्रम बजट से प्राप्त मानव दिवस के लक्ष्य के विरूद्ध खराब प्रदर्शन करने बाले 5 पंचायत धोबनी, बेनाशोल, मुर्गाघुटू, तेरेगा और प. मुसाबनी के ग्राम रोजगार सेवकों के साथ आज प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी ने बैठक की। बैठक में उपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों को 15 दिनों के अन्दर अपने पंचायत में लक्ष्य के अनुरुप शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का निदेश दिया गया एवं पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा योजना लेने का निदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों के साथ कार्य योजना बनाई गई की कैसे कार्य को करना है जिससे लक्ष्य प्राप्ति आसान हो सके साथ ही खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत की सूची से बाहर आ सके। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Comments are closed.