JAMSHEDPUR -विधायक समीर मोहन्ती के प्रयास से 24 घंटा में जुवालाभंगा गांव में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया
JAMSHEDPUR
चाकूलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत के जुवालाभंगा गांव में विगत दो दिन पहले ट्रांसफार्मर 25केवि जल गया था,ग्रामीणों ने विधायक समीर मोहन्ती को ट्रांसफार्मर के बारे में जानकारी दिया!विधायक जी तुरंत बिजली विभाग को जानकारी देकर तुरंत ट्रांसफार्मर देने के लिये मांग किया। आज जुवालाभंगा गांव नया ट्रांसफार्मर 25 पहुँचा माननीय विधायक समीर मोहन्ती जी के आदेश पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम माण्डी ने नया ट्रांसफार्मर 25 केबी का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया! ग्रामीणों ने विधायक समीर मोहन्ती को धन्यवाद दिया और आभार जताया।
मौके पर झामुमो जिला संगठन सचिव डोमन चन्द्र माझी, युवा प्रखंड अध्यक्ष राम चन्द्र हांसदा,चंदनपुर के मुखिया दाखिन किस्कू,मंगल हांसदा,मिथुन कर,राहुल गिरी,अनन्त लाल मुर्मू,हिकीम हांसदा,नरसिंह हांसदा,राबिन हांसदा,सुनील हेम्ब्रम उपस्थित थे।
Comments are closed.