जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत मध्य गदाड़ा पंचायत में विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा चार स्थानों पर पेयजल के लिए बोरिंग कराई गई। इसके लिए स्थानीय सामाजिक संस्था सामाजिक सेवा संघ ने बोरिंग कराए जाने की पहल की थी। जिन स्थानों पर बोरिंग कराई गई उनमें राहरगोरा श्राद्ध घाट, शर्मा टोली सतीश भगत के घर के पास, सुभाष टोली में भीम हेम्ब्रम के घर के समीप तथा किस्टो तापे के घर के पास में कराया गया। इस कार्य के लिए संस्था ने पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए विधायक से मांग कि थी। बोरिंग के मौके पर संघ के संयोजक राजेश सामंत, विवेक गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव किसनों हेमरोम, भाऊ हेंब्रम, चैतन्य मुंडा, छोटे सरदार, मोहन भगत, विजय गोस्वामी, इंदरदीप प्रसाद भीमा हेमरोम, मागु हेंब्रम, कृष्ण शर्मा, सुभाष दुले आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.