सेंट्रल सिख नौजवान सभा की नयी टीम सदस्यों को सेवा सँभालने पर गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में सम्मानित किया गया।
शुक्रवार देर शाम को सिखों के छठे गुरु महाराज श्री हरगोबिंद सिंह के प्रकाश दिहाड़े कार्यक्रम के दौरान गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गाँधी, महासचिव हरदीप सिंह छनिया और कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह लाड्डी ने सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सदस्यों को सरोपा देकर सम्मानित किया।
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के महासचिव जितेंदर सिंह शालू, सतविंदर सिंह (कोषाध्यक्ष), गुरजिंदर सिंह पिंटू (चेयरमैन) और जगजीत सिंह जग्गी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सम्मानित हुये। सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू निजी कारणवश सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सके।
Comments are closed.