Jamshedpur Mega Helth Camp: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की पहल ,पत्रकार और उनके परिवार के लिए लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
Jamshedpur।
साकची रेड क्रॉस भवन में शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर, ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल व जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल, प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ डॉक्टर साहिर पाल, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर जुझार मांझी उपस्थित थे. सभी अतिथियों को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से सम्मानित किया गया. एसोसिएशन की ओर से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजित शिविर में पत्रकारों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस शिविर में पत्रकारों के साथ उनके परिवार के सदस्य व आम लोगों ने भी शामिल होकर अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही पत्रकारों के लिए क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा. शिविर में 365 लोगों की जांच हुई. सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक आयोजित शिविर में हार्ट से लेकर कैंसर, शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, कान-नाक गला, दांत सहित अन्य बीमारी की जांच की गयी.
Comments are closed.