Jamshedpur Mathura Bagan Park Problem : उद्घाटन के अभाव में जर्जर हो रहा मथुरा बगान पार्क, अड्डेबाजी और नशे से स्थानीय लोग परेशान, दिनेश कुमार ने किया चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

● टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ज्ञापन सौंपेगी भाजपा, 12 जनवरी को श्रमदान कर सांकेतिक विरोध करेंगे भाजपाई

378

● पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास जी के निर्देश पर जुस्को के द्वारा यह पार्क बनवाया गया था।

jamshedpur

गोलमुरी के टुइलाडुंगरी से सटे मथुरा बगान में टाटा स्टील द्वारा निर्मित पार्क आजतक उद्घाटन का इंतेज़ार कर रही है। पार्क निर्माण के लगभग दो वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी आज तक उस पार्क का उद्घाटन न हो सका। इसके कारण अब यह सुंदर पार्क जर्जर होकर बदहाल होनी शुरू हो चुकी है। इसका लाभ उठाकर असामाजिक तत्व वहाँ नशे का सेवन करते हैं जिनकी अड्डेबाजी से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। इसी पार्क के नजदीक पिछले दिनों गोली चलन की घटना हुई जिसमें स्थानीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस अड्डेबाजी और नशेड़ियों से परेशान बस्तीवासियों के अनुरोध पर भारतीय जनता पार्टी ने पार्क के सौंदर्यीकरण और जल्द शुभारंभ करने को लेकर रविवार को मथुरा बगान में बैठक कर आंदोलन का ऐलान किया। भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बस्तीवासियों की आहूत इस बैठक में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने विशेष रूप से शिरकत किया। उन्होंने ऐलान किया कि पार्क की दुर्दशा को समुचित समाधान को लेकर भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इसकी शुरुआत सोमवार को जुस्को प्रबंधन एवं टाटा स्टील को ज्ञापन सौंपकर होगी। इसके बाद आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय लोगों संग भाजपाई श्रमदान कर के पार्क की सफ़ाई करेंगे। इसके लिए जुस्को प्रबंधन और जमशेदपुर अक्षेस से भी समुचित सहयोग के लिए वार्ता की जायेगी। मालूम हो कि इस पार्क के गार्ड को भी नशेड़ियों ने कई बार मारपीट कर भगा दिया। वहीं पार्क परिसर में निर्मित सिक्युरिटी रूम और शौचालय इत्यादि को असामाजिक तत्वों ने छतिग्रस्त कर के कई सामानों की चोरी भी कर लिया है। पार्क में लगी हाईमास्ट लाईट आजतक शुरू नहीं हुई है जिससे अँधेरे का लाभ नशेड़ियों को मिलता है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की वर्षों प्रतीक्षित माँग को वर्ष 2019 में तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर टाटा स्टील के सौजन्य से मथुरा बागान में पार्क का निर्माण हुआ। सत्ता परिवर्तन होने से इस पार्क का उद्धाटन आजतक लंबित है। स्थानीय विधायक सरयू राय के कान में भी जु नही रेंग रही और ना ही जिला प्रशासन इस पार्क का सुध नहीं लेतें। कहा कि लभगभ 25 से 30 लाख रुपये से निर्मित इस पार्क की बदहाली दूर करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन होगी। बैठक के दौरान विशेष रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज पासवान, पूर्व महानगर भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद, अशोक सामन्त, श्रीनू राव, महाबीर प्रसाद, कामेश्वर साहू,चंद्रिका निषाद, रेमन कुमार, योगेश देवांगन, पप्पू कलवार, राकेश राव, बीरेंद्र दास सोनू, सीएच लक्ष्मण राव, मुकेश चौधरी, पंकज शर्मा, विकास सिंह,आर के शुक्ला कल्लू, आदर्श सिंह क्षत्रिय, मथुरा बागान निवासी बबली देवी, महारानी देवी, सोनी देवी, सुमित्रा देवी, ज्योति देवी, मुनिया देवी, शकुंतला डे, फेकनी देवी,रामाशंकर सिंह, हीरालाल,राजू सिंह,आदर्श सिंह,मनीष सिंह,अभिषेक ठाकुर
कृष्णा रोहित प्रेम प्रियरंजन सहित अन्य मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More