जमशेदपुर।
जिस प्रकार से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है ।उसी तरह अब धीरे धीरे सब्जी के भाव भी बढ़ने लगे है। झारखण्ड के जमशेदपुर के साकची सब्जी मंडी मिडिया प्रभारी मनोज भगत के द्वारा जानकारी अनुसार साकची के थोक बाजारों मे आज सबसे ज्यादा सब्जी में कीमत परवल की रही ।जबकि सबसे कम दाम बैगन का रहा ।
जमशेदपुर में खुदरा बाजार में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)(26मार्च)
कटहल 35-40 रुपये
टमाटर 10 -15रुपये
आलू 25-30 रुपये
नया आलू 20-25 रूपये
प्याज 22-25रुपये
सेम 00रुपये
हरा मटर 20-25 रुपये
फूल गोभी 20-30 रुपये
बंद गोभी 15-20 रुपये
गाजर 25-30रुपये
खीरा 20-25रुपये
फ्रेंचबीन 30-35 रुपये
लहसुन 50-60रुपये
अदरक 35-50 रुपये
हरी मिर्च 40-50रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
बैगन 10-15 रुपये
करेला 30-35 रुपये
भिंडी 30-40 रुपये
मूली 25-30 रुपये
परवल 40-50 रुपये
देशी पटल 40-50 रूपया
सहजन -40-50 रूपए
नेनूआ_50-60 रूपए
झींगा-30 -40रूपए
ओल (बिहार) -25-30रूपए
धनिया पत्ता 60-80 रुपए
कुम्हरा 20 -25 रूपए
Comments are closed.