जमशेदपुर।
करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (), करनडीह, जमशेदपुर में बाल संरक्षण से संबंधित विषय पर जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. चंचल कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के छात्रों को बाल संरक्षण से संबंधित विषय पर जानकारी देते हुए बाल संरक्षण के कार्य क्षेत्र के बारे में बताया कि किस तरह से बच्चों के अधिकार को संरक्षित करते हुए उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाता है। इसमें विद्यार्थियों के द्वारा भी अहम भूमिका निभाई जा सकती है, ताकि जरूरतमंद बच्चों चिन्हित करते हुए बच्चों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में सूचित किया जा सके। बाल संरक्षण योजना-स्पॉन्सरशिप के बारे में भी बताया गया ताकि योजना के मार्गदर्शिका के अनुसार बच्चों को चयनित कर लाभान्वित किया जा सके। बाल संरक्षण से संबंधित जानकारी के लिए मनोविज्ञान विभाग के द्वारा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए सम्मानित भी किया गया।
मौके पर मनोविज्ञान विभाग के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments are closed.