JAMSHEDPUR-सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा के ए एम
30 जून को मनाया जाएगा हूल दिवस
JAMSHEDPUR
किसान आंदोलन एकजुटता मंच (केएएम) 26 जून को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार को केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की खिलाफ एक ज्ञापन सौंपेगा।
गुरुवार को किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सदस्यों ने ऑनलाइन बैठक आयोजित की थी। बैठक उपरांत किसान नेता और गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि 26 जून, शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश भर में केंद्र सरकार की तानाशाही और ज़ुल्म के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत किसान एकजुटता मंच भी जमशेदपुर में इस कार्यक्रम के तहत उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह भी निर्णय लिया गया कि 30 जून को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश भर में झारखंड के वीर शहीद सिदो कानू के याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जमशेदपुर में भी किसान आंदोलन एकजुटता मंच की ओर से शहर के सभी सिदो कानू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा और हूल दिवस की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 10 बजे सभी साथी बिरसानगर स्थित सिदो कानू की प्रतिमा के समक्ष एकजूट होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।
किसान आंदोलन एकजुटता मंच के नेता बाबू नाग का हाल ही में कोरोना बीमारी निधन हो गया था उनकी याद में जल्द ही एक बड़ी स्मृति सभा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से सुमित राय, जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखु, मनदीप सिंह, दीपक रंजीत, गीता श्री, के स्वाति नायक, चंदना बनर्जी, शीला राय शामिल हुये।
Comments are closed.