Jamshedpur
शहर का KADMA इलाका हॉट स्पॉ़ट क्षेत्र बना हुआ है ।वही जिला प्रशासन के द्रारा कदमा बाजार व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 36 आदमी को कोरोना सक्रमित पाए गए। उसे देखते हुए कदमा बाजार को कॉटमेन्टन जॉन घोषित करते हुए सील कर दिया गया।और सब्जी बाजार को कदमा गणेश पुजा मैदान में शिफ्ट किया गया है। गुरुवार की रात जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार कदमा बाजारपहुंचे और उन्होने इसके लिए दिशा –निर्देश जारीकिया है।
वही इस सबंध में जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कोरोना का दुसरा लहर में काफी लोग इसके चपेट में आ रहे है। उसे देखते हुए जिले के उपायुक्त सुरज कुमार के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत कदमा बाजार में आने वाले लोग सक्रमित पाए गए है। उसे अगले आदेश सील कर दिया गया है। उन्होने लोगो से अपील की है कि वे घरो से कम निकले ।अगर निकल भी रहे है तो समाजिक दुरी का पालन जरुर करे। और मास्क जरुर पहने।
Comments are closed.